महाकाली समिति अध्यक्ष और कार चालक में विवाद : बलवा का प्रकरण दर्ज
सभी आरोपी फरार, मामले की जांच करने सीसीटीव्ही निकाल रही पुलिस

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के कछपुरा ब्रिज के नीचे महाकाली समिति और राहगीरों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद समिति के सदस्यों ने पहले तो युवकों को जमकर पीटा फि र चौकी पहुंचकर भी हंगामा किया। इतनी बड़ी संख्या में उत्पात मचा रहे लोगों को देखकर एक युवक डरकर चौकी की छत से भी गिर गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने बलवा का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि विजय नगर निवासी सार्थक दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात वह अपने मित्रों के साथ कार से संजीवनी नगर से अपने घर की तरफ जा रहा था। जब वह ब्रिज के नीचे एमआरफ ोर रोड पर महाकाली के पंडाल के सामने पहुंचा तो उसने देखा कि एक व्यक्ति रोड पर ऊटपटांग कार खड़ी कर रुका है। सार्थक ने जब उसे कार ढंग से खड़ी करने की नसीहत दी तो वह भड़क गया और उसने तत्काल समिति के संजय गुप्ता और अन्य को आवाज देकर बुला लिया। संजय और उसके साथियों ने भी कुछ कहे-सुने बिना सार्थक और उसके मित्रों पर हमला कर दिया। विवाद बढ़ता देख मौके पर तत्काल पुलिस आ गई और बीच-बचाव कर सार्थक, आदर्श और अन्य को चौकी ले गई। जहां मामला दर्ज हो ही रहा था कि संजय भीड़ लेकर चौकी पहुंच गया। जिसे देखकर आदर्श काफ ी डर गया और चौकी की छत पर चढ़ गया, जहां से उसका पैर फि सला और वह नीचे आ गिरा। घटना में आदर्श के सिर पर गंभीर चोटें हैं और सार्थक व अन्य को भी चोटें आई हैं। पुलिस मामले की सीसीटीव्ही फुटेज निकलवा रही है।
इन्होंने कहा…..
महाकाली समिति के संजय गुप्ता और साथियों का झगड़ा हुआ था। मामले में पुलिस ने समिति के अध्यक्ष और सदस्यों पर बलवा का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी फरार है, सीसीटीव्ही फुटेज निकलवा रहे है। मामले की जांच जारी है।
प्रफुल्ल श्रीवास्तव, लार्डगंज थाना प्रभारी