महर्षि बाल्मीकि जयंती पर 7 एवं 8 अक्टूबर को होगा समारोह का आयोजन

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/मध्यप्रदेश की सबसे प्राचीन सामाजिक संस्था बाल्मीकि प्रेम समाज सागर द्वारा आदि कवि, महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती पर 2 दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
बाल्मीकि प्रेम समाज के संयोजक पवन बाल्मीकि एवं चन्द्रेश गौहर ने यश भारत के संभागीय ब्यूरो को संयुक्त रूप से बताया कि प्राचीन महर्षि बाल्मीकि मंदिर तपोभूमि केंट पोस्ट ऑफिस के पास सागर में आयोजित इस कार्यक्रम में दिनांक 07 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे दरबार मे आरती- ध्वजारोहण एवं प्रसाद वितरण होगा। दोपहर 02 बजे हवन पूजन और महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन संगीत का कार्यक्रम एवं शाम 06 बजे महाआरती एवं समाज जनों द्वारा महर्षि बाल्मीकि चौराहा पर दीप प्रज्जवलन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।
दिनांक 08 अक्टूबर को शाम 05 बजे गणपति व्यायाम शाला द्वारा महर्षि बाल्मीकि जी की शोभायात्रा चल समारोह अखाड़ा प्रदर्शन एवं मंदिर में ध्वजारोहण होगा। शाम 6.30 बजे मुख्य-समारोह विचार गोष्ठी, अतिथियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मुख्य-अतिथि सागर सांसद लता वानखेड़े, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा प्रदेश मंत्री एवं छावनी परिषद सागर नामित सदस्य प्रभुदयाल पटेल, विशेष आमंत्रित अथिति भाजपा सदर मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल्मीकि प्रेम समाज सागर की अध्यक्ष श्रीमति भारती करोसिया करेंगी। तत्पश्चात प्रसादी वितरण एवं भंडारे का आयोजन एवं अरविंद टांक(आकाशवाणी व दूरदर्शन कलाकार) तथा रविन्द्र टांक के द्वारा भजनों का कार्यक्रम होगा। सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं सामाजिक जन, माताओं, बहिनो, भाइयों एवं बच्चों से उक्त समस्त कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की गई है।







