मवेशी से टकराकर बेपटरी हुई मालगाड़ी, दूसरे ट्रैक पर पहुंचे पहिए
कटनी-दमोह रेलखंड पर दुर्घटना के बाद प्रभावित हुआ रेल यातायात, सागर से कटनी की ओर जा रही थी मालगाड़ी

कटनी, यशभारत। कटनी-बीना रेलखंड पर पथरिया रेल फाटक के समीप सागर से कटनी आ रही मालगाड़ी आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण बीना से कटनी के बीच रेल यातायात प्रभावित हो गया। दुर्घटना की वजह से कई यात्री गाडिय़ों सहित मालगाडिय़ों का परिचालन प्रभावित हुआ। दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पथरिया रेल फाटक के समीप सागर से कटनी की ओर आ रही मालगाड़ी से मवेशी टकरा गया। जिसके कारण मालगाड़ी के इंजन से बाद वाले एक डिब्बे के पहियों का एक सेट नीचे से निकलकर दूसरे ट्रैक तक पहुंच गया और करीब तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन कटनी-बीना रेलखंड पर रेल यातायात बंद हो गया। गनीमत यह रही कि ट्रेक रेल विभाग का कोई भी कर्मचारी दूसरे रेलवे ट्रैक पर काम नहीं कर रहा था वरना कोई बड़ा हादसा भी हो जाता। घटना सुबह आठ बजे कि है जब अचानक ही मालगाड़ी के चार पहिए गाड़ी से निकलकर दूसरे ट्रैक पर पहुंच गए। इस हादसे में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। रेल विभाग के अधिकारियों को खबर मिली तो सभी मौके पर पहुंचे।
कटनी से रवाना हुई क्रेन
दुर्घटना के बाद एनकेजे यार्ड में खड़ी क्रेन व दुर्घटना राहत गाड़ी का हुटर बजना शुरू हो गया और क्रेन व दुर्घटना राहत गाड़ी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। कटनी से रवाना होकर क्रेन के दुर्घटनास्थल पहुंचने के बाद मालगाड़ी के उस डिब्बे को पहिए लगाकर ट्रैक पर लाने का काम शुरू किया गया। हादसे के बाद मालगाडिय़ों के साथ सभी यात्री ट्रेनों को रोक दिया गया। समाचार लिखे जाने तक सुधारकार्य जारी था तथा रेल अधिकारी दोपहर बाद तक रेल यातायात बहाल होने की बात कह रहे थे।
रेलट्रैक पर मृत पड़ा था मवेशी
रेल अधिकारियों ने बताया कि जिस रेलट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी, उस रेल ट्रैक पर एक मवेशी मृत पड़ा था। जिसे लेकर यह माना जा रहा था कि मवेशी की टक्कर के कारण डिब्बे उतरे हैं लेकिन कुछ रेल अधिकारियों का कहना है कि मवेशी के टकराने से ऐसा नहीं हुआ है। अचानक डिब्बे पटरी से बाहर निकले हैं, जिससे हादसा हुआ है। बहरहाल रेलवे ने दुर्घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
कामायनी सहित कई ट्रेनें प्रभावित
दुर्घटना के बाद कटनी-बीना रेलखंड पर मालगाडिय़ों सहित यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। दुर्घटना की वजह से बीना से कटनी आ रही कामायनी एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, बीना-कटनी मेमू सहित दूसरी ट्रेनें प्रभावित हुईं और विलंब से कटनी आकर गंतव्य को रवाना हुईं।