मवेशियो की हो रही थी तस्करी,कोतवाली पुलिस ने दी दबिश : 7 मवेशी सहित दो आरोपित गिरफ्तार

सि वनी यश भारत:-जिले के कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग मवेशियों की तस्करी कर रहे थे जहां कोतवाली पुलिस ने अवैध रुप से मवेशी परिवहन कर रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। जांच में वाहन में क्रूरता पूर्वक रखे गए सात नग मवेशियो को मुक्त कराया गया है।कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने दोपहर 3:50 बजे बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहनमें मवेशियों की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम बनाकर दबिश दी गई।
जहां इस पुलिस स्टाफ के साथ घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। वाहन में मिले छिंदवाड़ा जिले के दबेगांव निवासी चालक रामकिशोर पुत्र चैनसिंह गोनेकरव कंडक्टर निवासी गोया चांद, हरीश पुत्र जयसिंह मरकाम को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह सात नग मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरकर दबेगांव ले जा रहे थे। उनसे पास मवेशियों के परिवहन संबंधित वैध दस्तावेज नहीं होने पर दोनों के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। वाहन में मिले मवेशियों को मुक्त करा कर सुरक्षित गोशाला में चारा पानी व उचित देख रेख के लिए रखवाया गया है।