मवेशियों की पिकअप वाहन में हो रही थी तस्करी : लखनादौन पुलिस ने दी दबिश,2 लोगो सहित पिकअप वाहन जप्त

सिवनी यश भारत-जिले की लखनादौन पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते एक पिकअप वाहन जप्त किया है। जिसमे 5 मवेशी भरे हुए थे। वहीं 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। लखनादौन थाना प्रभारी कीरत सिंह धुर्वे ने आज शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोगो द्वारा पिकअप में मवेशियो की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर दबिश दी गई।
जहां पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 07सीई 3351 में मवेशियों को भरकर जबलपुर की ओर ले जाया जा रहा है। जिन्हें बम्होड़ी ब्रिज के पास वाहन को रोका गया। उसमें पांच मवेशी क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे। मवेशी छत्तीसगढ़ के रायपुर से हरियाणा के फतेहाबाद ले जाए जा रहे थे। इसमे सामली निवासी नदीम पिता मोहम्मद उमर अंसारी (34) और मो. उमरदराज पिता मो अयूब (32) को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वाहन को जब्त कर जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में एएसआई सुनील वाड़ीवा, आरक्षक संदीप उईके, अजय मण्डल सहित अन्य पुलिकर्मी शामिल रहे।