मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय परीक्षा-परिणाम की जिम्मेदारी यूपी की कंपनी को: आईटी सेल गठन के लिए दो अधिकारियों की नियुक्ति

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में शैक्षणिक व्यवस्थाएं अब पटरी पर दौड़ेंगी। इसके लिए एमयू ने परीक्षा-परिणाम देख रही ब्लेक लिस्टेड ठेका कंपनी से काम छीन लिया है। यूपी के एक ठेका कंपनी को परीक्षा-परिणाम की नई जिम्मेदारी दी गई है। इधर परीक्षा-परिणाम समय पर घोषित हो इसके लिए मप्र चिकित्सा विभाग ने दो अधिकारियों की आईटी सेल में नियुक्ति की है। दोनों अधिकारी दीपावली बाद जबलपुर पहुंचकर अपना कामकाज संभालेंगे।
मालूम हो कि एमयू में परीक्षा-परिणाम संबंधी कार्य करने वाली ठेका कंपनी माइंडलॉजिक्स के गोपनीय विभाग के एक बाबू को निजी मेल पर रिजल्ट भेजे जाने के खुलासे के बाद कई गड़बडियां उजागर हुई थी। चिकित्सा शिक्षा विभाग की जांच में ही विवि में फेल-पास की गंभीर अनियमितता की प्रारंभिक जानकारी सामने आयीं थी। उसके बाद घोटाला पकडऩे वाले अधिकारियों को ही आनन-फानन में हटा दिया गया। विवि में इस अनियमितता को लेकर हाईकोटज़् में जनहित याचिका लगाई गई।
नोएडा यूपी कॉनकार्व कंपनी को जिम्मेदारी
सूत्रों के अनुसार मप्र चिकित्सा विभाग ने परीक्षा-परिणाम संबंधी कार्य करने वाली ठेका कंपनी माइंडलॉजिक्स की गलत गतिविधियों को देखकर उसे हटा दिया है अब यह जिम्मेदारी नोएडा यूपी कॉनकार्व कंपनी को नई जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी दीवाली बाद अपना कामकाज शुरू करेगी।
विवि के परीक्षा-परिणाम समय पर घोषित होंगे
मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय कुलसचिव पीएन बुधौलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति बी. चन्द्रशेखर निर्देशन में विश्वविद्यायीन सभी कार्य तेजी से चल रहे है और नये आयामों को छू रहे है। इसी तारतम्य में आईटीसेल के गठन के लिये सेवा प्रदाता कंपनी के द्वारा अनुबंध कर लिया गया है। जिससे एमयू में आईटी सेल के गठन के मार्ग प्रशस्त हो गया है। इससे भविष्य में परीक्षा संबंधी कार्यों में दक्षता आयेंगी। साथ ही साथ ऑप्शनल माईग्रेशन एवं अंकसूचियों में जो त्रुटियां आती थी वह भी अब नहीं होंगी। एमयू के रजिस्ट्रार श्री प्रभात बुधौलिया ने बताया कि अब एमयू में परीक्षा संबंधी कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। अगले 5-6 दिनों में बीएससी नर्सिंग फोर्थ ईयर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। इसके साथ ही बीएएमएस फर्स्ट, थर्ड व फोर्थ ईयर की परीक्षायें चल रही है, कई विद्याओं के परीक्षाओं के टाईम टेबल घोषित कर दिये गये है। विश्वविद्यालय इस बारे में कटिबंद्ध है कि घोषित टाइम टेबल परिवर्तित नहीं किये जायेंगे।