जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

मप्र आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी में रात में बवाल: धरना दे रहे छात्रों को पुलिस ने खदेड़कर भगाया,विद्यार्थियों ने फुटपाथ पर गुजारी रात

जबलपुर, यशभारत। मप्र आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी में बुधवार की रात उस वक्त हंगमा मच गया जब परीक्षा और परिणामों को लेकर धरना दे रहे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया। इसको लेकर विवि परिसर में काफी देर तक हंगमा होता रहा है अंत में धरना दे रहे छात्र परिसर बाहर निकल गए और पूरी रात फुटपाथ में गुजारी।

medical3


मालूम हो कि मप्र आयुर्विज्ञान विवि बीएससी-नर्सिंग सहित प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नहीं कराने और रिजल्ट घोषित नहीं होने पर विभिन्न जिलों के विद्यार्थी विवि पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के तहत भोपाल और ग्वालियर के छात्र धरना प्रदर्शन के दौरान शाम को विवि परिसर में रूक गए इसकी जानकारी जब विवि प्रबंधन को लगी तो, पुलिस भेजकर छात्रों को परिसर से बाहर खदेड़ा गया।

दो साल से परीक्षा के इंतजार में
छात्र अनिकेत पटेल ने का कहना था मप्र आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी का पूरा कैलेंडर और शेक्षणिक गतिविधियां बेपटरी हो चुकी है। दो सालों से परीक्षा के इंतजार में थर्ड ईयर में पहुंच गए छात्र जनरल प्रमोशन मांग रहे हैं। फाइनल की परीक्षा दे चुके छात्र चार महीने से रिजल्ट घोषित करने की मांग कर रहे हैं। अब विवि बोल रहा कि दिसंबर में एक साथ दोनों साल की परीक्षा कराएंगे।

medical
किसान के पुत्र हैं इतनी फीस नहीं भर सकते
छात्र जैकी मलिक किसान-मजदूरों के बच्चे हैं, जो दिन रात मेहनत करके हमारी फीस भरते हैं। दो साल से परीक्षाएं नहीं कराई गई है। हम हर साल लाखों रुपए फीस भर रहे हैं। प्रथम ईयर का छात्र थर्ड में पहुंच गया, लेकिन एक भी ईयर की परीक्षा नहीं कराई गई। फाइनल ईयर की परीक्षा कराने चार महीने हो गए, अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया।

मंत्री से लेकर कुलपति तक नहीं सुन रहे

बीएससी नर्सिंग की छात्रा सरिता इस समस्या को लेकर हम भोपाल में मंत्री से मिले। यहां कुलपति और कुलसचिव से मिले, लेकिन कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। कोविड के चलते परीक्षा नहीं होने पर आंतरिक मूल्यांकन पर जनरल प्रमोशन भी देने को तैयार नहीं हैं। कोविड के दौरान सभी से ड्यूटी कराई गई थी। तब आश्वस्त किया गया था कि जनरल प्रमोशन मिलेगा।

इन मांगों को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन
-आईएनसी की गाईडलाइन के अनुसार वर्ष 2019-20 बैच के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के नर्सिंग छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोशन दिया जाए।
-पूर्व में विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी कर जनरल प्रमोशन देने की जानकारी दी थी, लेकिन म.प्र चिकित्सा शिक्षा विभाग और म.प्र शासन द्वारा रोक लगा दी गई।
-कोविड के चलते दो साल से अधिक समय निकल गया, लेकिन 2019-20 बैच के नर्सिंग छात्रों की परीक्षाएं ही नहीं कराई गईं। ठीक से ऑनलाइन पढ़ाई तक नहीं हुई।
-विवि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोशन नहीं दे सकता तो परीक्षाएं ऑनलाइन या ओपन बुक के माध्यम से ली जाए।
-हमारे सेशन को सही करने के लिए हर छह महीने में परीक्षाएं कराई जाएं। 4 साल की डिग्री 4 साल में ही मिले। समय पर रिजल्ट घोषित हो।
-चार साल का कोर्स पूर्ण होने के बाद हमें तुरंत डिग्री दी जाए। वहीं बीएसी नर्सिंग चतुर्थ ईयर की परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel