
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो शो मन की बात का आज 87 वां एपिसोड रहा। पीएम मोदी ने एक्सपोर्ट टारगेट से शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया। भारत ने पिछले सप्ताह 400 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट का टारगेट अचीव किया है। पहली बार सुनने में लगता है कि ये अर्थव्यवस्था से जुड़ी बात है, लेकिन ये अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा, भारत के सामर्थ्य, भारत के पोटेंशियल से जुड़ी बात है।
दुनिया भर में भारत में बनी चीजों की डिमांड बढ़ रही
उन्होंने कहा कि इसका एक मतलब यह है कि दुनिया भर में भारत में बनी चीजों की डिमांड बढ़ रही है, दूसरा मतलब ये कि भारत की सप्लाई चेन दिनों-दिन और मजबूत हो रही है और इसका एक बहुत बड़ा सन्देश भी है। एक समय में भारत से एक्सपोर्ट का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था, अब आज, भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।