मनचले से परेशान युवती ने लगाई फांसी, मौत टीकमगढ़ का युवक फोन पर कर दे रहा था धमकी, पुलिस जुटी जांच में

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा प्रेमनगर महेशपुर क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने टीकमगढ़ में रहने वाले एक मनचले युवक से परेशान थी, आत्महत्या करने के पहले युवती ने एक सोसाइड नोट छोड़ा है जिसमें युवक की हरकतों का जिक्र किया गया है। इधर गढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव का पीएम कराते हुए प्रकरण को जांच में लिया है।
मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि गढ़ा प्रेमनगर के महेशपुर में सरस्वती यादव (काल्पनिक नाम) 21 साल अपनी मां के साथ किराये के मकान में रहकर कपड़े की दुकान में काम कर रही थी। वहीं मां अस्पताल में आया का काम करके अपना परिवार का भरण पोषण कर रही थी। मंगलवार की रात युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे परिजन तो पता चला कि युवती टीकमगढ़ जिले में रहने वाले एक युवक से परेशान थी। वह युवक आए दिन उसे फोन करके परेशान कर रहा था। इसी के तहत उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मां बार-बार हो रही थी बेहोश
सालों पहले पति की मौत के बाद इकलौती बेटी के साथ रह रही मां की तबीयत उस ज्यादा बिगड़ गई जब बेटी को फांसी पर झूलता हुआ पाया। बेटी के शव को देखकर मां बार-बार बेहोश हो रही थी। इधर गढ़ा पुलिस का कहना है कि युवती के पास सोसाइट नोट मिला है जिसका परीक्षण कराया जा रहा है, आत्महत्या की वजह क्या है इसकी जांच की जा रही है।