मध्य प्रदेश हाई कोर्ट पहुंचा अभिनेत्री करीना की प्रेग्नेंसी से जुड़ी विवादित किताब का मामला, 16 सितम्बर को अगली सुनवाई

जबलपुर, यशभारत। फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी से जुड़ी विवादित किताब का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। न्यायमूर्ति डीके पालीवाल की एकलपीठ ने बुधवार को मामले पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद राज्य सरकार को भी पक्षकार बनाने के निर्देश दिए। इसी के साथ मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को निर्धारित कर दी।अधिवक्ता क्रिस्टोफर एंथोनी ने याचिका दायर कर बताया कि करीना खान प्रेग्नेंसी बाइबल शीर्षक से एक किताब प्रकाशित हुई है। चूंकि इस पुस्तक के शीर्षक में ईसाई धर्मावलंबियों के पवित्र ग्रंथ बाइबल को जोड़ा गया है। लिहाजा, ईसाई धर्मावलंबियों की भावनाएं आहत हुई हैं। याचिकाकर्ता ने इस संबंध में ओमती पुलिस थाना और पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर करीना और प्रकाशकों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अनुराग साहू ने पक्ष रखा। उन्होंंने दलील दी कि करीना खान, अदिति शाह भिमजियानी, अमेजन आनलाइन शापिंग बेंगलुरू, जगरनाट बुक्स नई दिल्ली के खिलाफ आइपीसी की धारा 295 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए। इस संबंध में पुलिस को शिकायत सौंपे जाने पर कार्रवाई नदारद रही। अब हाई कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद है।