मध्य प्रदेश में पटाखा फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी: नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा नेताओं को ठहराया कसूरवार

भोपाल यश भारतl हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के बाद अब पूरे प्रदेश में पटाखा फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी हैl जिसके चलते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैंl
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही के बाद हरदा जाएंगे। उन्होंने कहा कि घटना के जिम्मेदारों पर सख्त र्कारवाई होगी। किसी भी लापरवाह अफसरों को नहीं छोड़ा जाएगा
कलेक्टर्स को आज सौंपना है अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर आज सौंपेंगे रिपोर्ट l मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स से पूछा है उनके जिले में संचालित फटाका फैक्ट्री का संचालन नियम अनुसार हो रहा है या नहींl
– जनता से जुड़े मुद्दे विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगर
तो वहीं दूसरी ओर हरदा हादसा के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भाजपा नेताओं को आडे
हाथों लेते हुए कहा की फैक्ट्री भाजपा नेताओं के आश्रय में ही चल रही थी मुख्यमंत्री जी कहते हैं हमारा घोषणा पत्र गीता के समान है, लेकिन उस वचन पत्र को पूरा नहीं करना चाहते।
हम सत्र में उन्हें उनके वचन याद दिलवाएंगे। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब कलेक्टर ने परमिशन रद्द की थी तो कमिश्नर ने कैसे स्टे लगाया।