
जबलपुर यश भारत। भोपाल से लेकर जबलपुर तक सोशल मीडिया पर दो पुलिस अधिकारियों का एक ऑडियो वायरल हो रहा है । जिसमें एक पुलिस अधिकारी छुट्टी पर जाते हैं तो दूसरा पुलिस अधिकारी नाराज हो जाता है इसके बाद छुट्टी पर गए पुलिस अधिकारी द्वारा एक खंबे का ऑफर दिया जाता है तो बड़े साहब खुश हो जाते हैं वो कहते हैं कि अच्छे से आना। सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो के बाद पुलिस विभाग के आला अफसर यह पता करने में जुट गए हैं यह आडियो किस जिले का है और इसमें बात करने वाले पुलिस अधिकारी किस रेंक के है। वायरल ऑडियो में पुलिस विभाग का एक वरिष्ठ अधिकारी पहले तो फोन करके अवकाश पर गए पुलिस अधिकारी पर रोब दिखाता है इसके बाद किसके आदेश हो किसके परमिशन से छुट्टी लेने की बात पूछता है । जिस पर सामने से जवाब आता है कि साहब आपको बता कर ही में अपने अपने बच्चे को देखने आया था। यह जवाब सुनकर वरिष्ठ अधिकारी पहले तो नाराज होते हैं लेकिन जब अवकाश पर गए पुलिस अधिकारियों ने व्यवस्था कर और खंबा मुहैया कराने की बात करते हैं तो नाराज अधिकारी इसके बाद प्रेम से बात करते हुए अच्छे से आने के लिए आदेशित करते हैं।