
पंचायत चुनावों की आचार संहिता लगने से ठीक डेढ़ घंटे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायतों के लिए एक करोड़ रुपए के इनामों की घोषणा कर दी। इसमें निर्विरोध निर्वाचन, सिर्फ महिलाओं की पंचायत होने के साथ-साथ विकास के काम करने और आधारभूत सुविधाओं में अव्वल आने वाली ग्राम पंचायत को 5 लाख से लेकर 50 लाख रुपए तक मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने घोषणाओं का ट्वीट सुबह 9:50 से दस बजे के बीच किया, जबकि 11:30 बजे राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव का ऐलान कर दिया। इससे ठीक 20 मिनट पहले घोषणाओं से जुड़े आदेश भी जारी हो गए, जिन पर 26 मई की तारीख लिखी हुई थी। इस बीच 21 पुलिस अफसरों के भी ट्रांसफर कर दिए।