
जबलपुर यशभारत।मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना के डीजीपी बनने का रास्ता साफ हो गया है। आज केंद्र सरकार ने उनके मध्य प्रदेश वापसी के आदेश जारी कर दिए हैं और जल्द ही उनके डीजीपी बनने के आदेश जारी होंगे। इससे 1987 बैच के उनके साथी पवन जैन के डीजीपी बनने की संभावना समाप्त हो गई हैं।1987 बैच के आईपीएस अधिकारियों में वरिष्ठतम अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना अभी केंद्रीय सचिव सुरक्षा के पद पर प्रतिनियुक्ति पर थे जिनकी सेवाएं प्रदेश को वापस की जा रही हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने उनकी सेवाएं लौटाने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया था और इस पर आज आदेश जारी हुए हैं। अब नए डीजीपी के रूप में सक्सेना के आदेश जारी होने का रास्ता साफ हो गया है। सक्सेना का नवंबर 2024 में रिटायरमेंट है और उन्हें डीजीपी के रूप में करीब ढाई साल का समय मिलेगा।