
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 20 से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके साथ ही कई विधेयक भी सरकार तक विधानसभा के पटल पर रखेगी।
पातालपानी स्टेशन का नाम टंट्या भील के नाम पर होगा
पातालपानी स्टेशन का नाम ट्ट्या भील के नाम पर होगा। राज्य सरकार इसे लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को जल्द ही भेजा जाएगाl मुख्यमंत्री 4 दिसंबर को टंट्या भील की कर्मस्थली पातालपानी में एक बड़ी जनसभा भी करेंगेl इससे पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम गोंड रानी कमलापति के नाम से किया जा चुका हैl बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी का फोकस आदिवासी वोटर्स पर ज्यादा हैl’