
मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 19 कोरोना पॉजिटिव मिले है। मंगलवार को भोपाल- इंदौर में 9-9 और उज्जैन में एक मरीज मिला है। एमपी में 2 दिन बाद फिर कोरोना से एक मौत रिपोर्ट हुई है। यह मौत इंदौर में दर्ज हुई है। इंदौर में एक नवंबर से विदेश से आए 900 लोग की जांच नहीं हो पाई है। डर इस बात का है कि यहां पर विदेश से आए 12 लोग पॉजिटिव मिले हैं। नाइजीरिया से आए दो बच्चों में ओमिक्रॉन का डर है। इसकी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल दिल्ली भेजा गया है।
प्रदेश में 21 दिनों में 366 संक्रमित मिल चुके है। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल में 146 और इंदौर 144 शामिल है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 181 पहुंच गई है। भोपाल में अभी 64 एक्टिव केस है। इनमें 37 होम आइसोलेशन में और 27 अस्पताल में भर्ती है।
IAS अफसर परिवार समेत संक्रमित
भोपाल में आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी, बेटी और बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूरा परिवार घर पर ही आइसोलेट है। उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। चारों पॉजिटिव में हल्की सर्दी-खांसी के लक्षण है। जानकारी के अनुसार शनिवार को आईएएस अधिकारी का हल्की सर्दी-खांसी के साथ ठंड लगी थी। इसके बाद उन्होंने सोमवार को उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई। इसमें आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी, बेटी और बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनके पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, बता दें कि अभी आईएएस पी नरहरि की अब तक तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी उनकी दोबारा जांच नहीं हुई है।