मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को फ्री में लगाया जाएगा एंटी कोरोना वैक्सीन

भोपाल.यशभारत। विकराल कोरोना संकट (Corona crisis) से जूझ रहे मध्य प्रदेश में सरकार युवाओं को भी मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी. सरकार ने ऐलान किया है कि 1 मई से 18 साल के ऊपर के लोगों को वो निशुल्क वैक्सीन की सुविधा देगी. ऑक्सीजन की भारी डिमांड को देखते हुए सरकार ने 5 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में कैबिनेट की आपात बैठक बुलायी. इसमें तय किया गया कि प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों का कोरोना टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा. इसके अलावा 5 जिलों में ऑक्सीजन के प्लांट शुरू कर दिए गए हैं, जबकि 3 जिलों में 2 दिन में प्लांट शुरू हो जाएंगे. शिवराज सिंह चौहान ने मोहल्ले, कॉलोनी और गांव में कोरोना कर्फ्यू लगाने की अपील भी की है.
कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग
वर्चुअल कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपने अपने स्तर पर भी हमारे कुछ जनप्रतिनिधि साथी, कुछ कलेक्टर्स कोरोना से बचने के उपाय कर रहे हैं. कोशिशें लगातार जारी हैं. इन परिस्थितियों में प्रधानमंत्री ने बहुत राहत भरी सौगात दी है कि एक मई से 18 साल से ऊपर के उम्र वालों को टीका लगेगा. भारत सरकार की डिटेल गाइडलाइन आएगी. लेकिन हमने फैसला किया है कि यहां सभी को निशुल्क ही टीका लगाया जाएगा. प्रदेश में टीकाकरण को भी व्यापक गति देना है.