इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
मध्यप्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइन : नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा, विवाह में 250 मेहमान हो सकेेंगे शामिल, शव यात्रा में केवल 50 सदस्यों को होगी अनुमति
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक में लिए अहम फैसले, स्कूलों में यथावत 50 प्रतिशत उपस्थिति रहेगी

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी हो गई है। शादी में अधिकतम 250 मेहमान ही शामिल होंगे तो वहीं, शव यात्रा में 50 लोगों को अनुमति रहेगी। बड़े मेलों पर रोक रहेगी। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा और स्कूलों में यथावत 50 प्रतिशत उपस्थित रहेंगे। यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को कोरोना की समीक्षा बैठक में लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि यदि कोरोना मरीज बढ़ेंगे तो बिस्तर क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी मौजूद हैं।