
ग्वालियर के गिजोर्रा स्थित धर्मपुरा गांव में 10 हजार के इनामी बदमाश को गांव के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला है। मृतक की पहचान लाखन गडरिया के रूप में होना बता रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गिजोर्रा पहुंच गई है। घटना स्थल शहर से करीब 65 किलोमीटर दूर है धर्मपुर गांव। इस मामले में ग्वालियर एसपी अमित सांघी का कहना है कि गांव में इनामी बदमाश का शव पड़ा मिला है।