
शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी पठान का पहला गाना ‘बेशरम रंग…’ रिलीज कर दिया गया है। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं। इसे लेकर मूवी का विरोध शुरू हो चुका है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिल्म के गाने में वेशभूषा प्रथम दृष्टया बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े – टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं। इसलिए मैं यह निवेदन निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें। उधर, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी फिल्म के सीन्स पर आपत्ति जताई है।