मध्यप्रदेश:खाद नहीं मिलने पर किसानों ने जाम लगाया, शिवपुरी-ग्वालियर जाने वाला रास्ता बंद

गुना जिले के नानाखेड़ी मंडी स्थित डबल लॉक पर किसानों को सोमवार को खाद नहीं मिली। नाराज किसानों ने नानाखेड़ी मंडी गेट के सामने जाम लगा दिया। इससे ग्वालियर, शिवपुरी की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया। किसानों का कहना है कि उन्हें खाद दिया जाए तभी वह हटेंगे। SDM, CSP, तहसीलदार सहित प्रशासनिक और पुलिस का अमला मौके पर मौजूद है। किसानों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
रीवा में दो सैकड़ा ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
रीवा के गंगतीरा कला गांव के ग्रामीणों ने जवा चिल्ला मार्ग पर सोमवार की सुबह 8 बजे चक्काजाम कर दिया है। गंगतीरा कला गांव के ग्रामीणों को कई महीने से खाद्यान्न नहीं मिला है। सेल्समैन द्वारा खाद्यान्न पर्ची लेने के बावजूद भी नहीं खाद्यान्न दिया जाता है। पूर्व में गंगतीरा कला गांव के ग्रामीणों ने रीवा कलेक्टर कार्यालय पंहुच कर भी शिकायत की थी। ग्रामीणों ने त्योंथर SDM कार्यालय पंहुच कर SDM संजीव पांडे से मुलाकात कर ज्ञापन दिया था। इसके बाद भी अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई। इससे नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। अब तक प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचा है।