
जबलपुर, यशभारत। मदनमहल की लिंक रोड सेे घर जा रही युवती को बेकाबू बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे युवती बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने की सूचना मिलने पर अस्पताल में भर्ती कलाबाई पति सियाराम नाथ 38 साल निवासी बरेला ने बताया कि 18 दिसंबर 2021 को जब वह अपने घर जा रही थी। तभी लिंक रोड पर एक बेकाबू बाइक सवार ने टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और घायल अवस्था में ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक को तलाश करने में जुटी है।