मदनमहल में जीजा-साले में झूमाझपटी : घर की महिलाओं ने बुलवाई पुलिस, कहा- दोनों से सभी परेशान, थाने में ही रखें

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत नरसिंह मंदिर में आज सुबह उस वक्त लोगों को हुजूम लग गया जब साले और जीजा का विवाद देखकर पुलिस भी हैरान हो गयी। दरअसल पूरा मामला साले और जीजा की आपसी लड़ाई का है । जीजा और साले का जमकर विवाद हो गया। दोनों ने आपा खोते हुए एक-दूसरे से जमकर गालीगलौच की और झूमाझपटी करने लगे। जिसके बाद घर की महिलाओं ने मामला बिगड़ते देख मौके पर 100 डायल पुलिस बुलवाई और कहा कि सभी दोनों से परेशान है, अब इनको थाने में ही रखें।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हरि चौधरी रिश्ते में आनंद चौधरी का जीजा है। दोनों संयुक्त परिवार में नरसिंह मंदिर के पास ही रहते है। दोनों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हो जाता है। आज भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने लेकर आई, दोनों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब दोनों की बातें सुनी तो पुलिस भी परेशान हो गयी और दोनों पर 151 की कार्रवाई को अंजाम दिया।