जबलपुरमध्य प्रदेश
मदनमहल में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा : जेवरात समेत नगदी ,मूर्तियों चोरी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत बीटी कंपाउंड में देर रात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर भगवान की मूर्तियां सहित जेवरात, नगदी समेत 45 हजार का माल पार कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, सीसीटीव्ही फुटेज तलाशने में लगी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सौरभ विश्वकर्मा पिता हरि विश्वकर्मा उम्र 31 साल ने बताया कि वह बीटी कंपाउंड मदनमहल का निवासी है और कुछ दिन पहले एक शादी समारोह में गया था। जब वापस लौटकर आया तो मकान का ताला टूटा हुआ पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक क्रेक था और उसमे रखी सोने चांदी के जेवरात और मूर्तियां गायब थी। इतना ही नहीं चोर 10 हजार रुपये नगदी में भी हाथ साफ कर फरार हो गए। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगलने में लगी है।