जबलपुरमध्य प्रदेश
मदनमहल में घर के सामने से खडी डेढ़ लाख की बुलेट चोरी

जबलपुर, यशभारत। चोरों के हौसले सांतवे आसमान पर है। जिसका एक मामला उस वक्त सामने आया जब राइट टाउन स्थित घर के सामने से दरमियानी रात डेढ़ लाख की बुलेट चोरी हो गई। जिसके बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर शिकयत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने बताया कि राइट टाउन निवासी कृष्ण पाल सिंह 49 वर्ष, पिता उजियार सिंह ठाकुर ने शिकायत दर्ज करवाई कि रात में रॉयल इनफील्ड बुलेट क्रमांक एमपी 20 एनजी 6048 को घर के सामने खड़ा कर, सपरिवार सो गए थे। सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब थी। पुलिस आरोपियों को तलाशने सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।