मदनमहल में ऑटो चोर को पुलिस ने दबोचा : 1 महिने पहले की थी चोरी, सीसीटीव्ही फुटेज से खुली कलई

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल से करीब एक महिने पहले चोरी हुए ऑटो को सीसीटीव्ही फुटेज की मदद से पुलिस ने तलाश कर, आरोपी को दबोच लिया। जिसके कब्जे से ऑटो जब्त कर, पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार रितेश कनौजिया 37 वर्ष निवासी शास्त्रीब्रिज के पास मदनमहल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सवारी आटो चलाता है । 15 नवम्बर 2021 की रात लगभग 10 बजे वह अपना ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 6488 नरसिंह मंदिर के बाजू में रोड किनारे खड़ा करके लॉक करके घर चला गया था। सुबह आकर देखा तो उसका ऑटो गायब था । नरसिंह मंदिर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे चैक करने पर अज्ञात व्यक्ति ऑटो लेकर उड़ गया।
अभिरक्षा में लिया तो खुल गया राज
जानकारी अनुसा मामले की एफआईआर होने के बाद थाना प्रभारी मदनमहल नीरज वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुए सोनू यादव पिता राकेश यादव 20 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के सामने गोकलपुर रांझी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसने उपरोक्त ऑटो चोरी करना स्वीकार किया। चुराया हुआ ऑटो क्रमंाक एमपी 20 आर 6488 को जब्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।