जबलपुरमध्य प्रदेश

मतदान दलों के प्रशिक्षण में शराब के नशे में धुत होकर आया सहायक अध्यापक : निलंबित

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मंडल यश भारतlमतदान दलों के प्रशिक्षण में शराब के नशे में आने वाले सहायक अध्यापक भारत सिंह मरावी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल 2024 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला में मतदान अधिकारी क्रं. 2 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था जिसमें भारत सिंह मरावी सहायक अध्यापक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुघरी ने शराब के नशे में उपस्थित होकर प्रशिक्षण कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जिस पर उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि की गई।

 

निर्वाचन एवं प्रशिक्षण कार्य को बाधित करने तथा कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायक अध्यापक भारत सिंह मरावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मवई निर्धारित किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Related Articles

Back to top button