जबलपुरमध्य प्रदेश
मझौली में सिंचाई मशीन ले उड़े चोर : किसान को लगाई हजारों की चपत

जबलपुर, यशभारत। थाना मझोली अंतर्गत पिपरिया कॉलोनी में एक किसान के खेत से सिंचाई मशीन चोरी हो गई। मामले का पता तब चला जब किसान आज खेत पहुंचा। जिसके बाद पीडि़त ने मामले की एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार मुकेश सिंह राजपूत उम्र 41 वर्ष निवासी पिपरिया कॉलोनी मझौली ने पुलिस को बताया कि उसकी जमीन पिपरिया में है। खेत में सिंचाई करने उसने 2 एचपी की मोटर नहर में लगाई थी। दरमियानी रात वह अपने खेत से घर आ गया था । सुबह आकर देखा तो नहर में लगी मोटर कीमती लगभग 9 हजार की गायब थी । पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।