मझौली में बेकाबू बाइक सवार ने दंपत्ति को मारी टक्कर : पत्नी की हालत नाजुक, मेडिकल किया रेफर, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। मझौली के हटोली रोड में पैदल जा रहे दंपत्ति को बेकाबू बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे दोनों रोड पर गिर गए। हादसे में दोनों को बुरी तरह चोटें आई। जिसके बाद 100 डायल से पत्नी को शायकीय अस्पताल भर्ती किया गया, जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, आरोपी बाइक सवार को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार सुखचैन दाहिया 50 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 11 ने पुलिस को बताया कि वह राजेश साहू के खेत में तकाई का काम करता है। घर से मझौली अपनी पत्नी माया बाई तथा बेटे विपिन दाहिया के साथ पैदल वापस आ रहा था, जैसे ही हटोली रोड तरफ मुड़े उसी समय पीछे से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 20 एमडी 4081 के चालक ने उसे एवं उसकी पत्नी को टक्कर मार दी। जिससे दोनों को पैरों में चोट आ गईं। सूचना पर पहुंची डायल 100 से वह अपनी पत्नी का इलाज कराने शासकीय अस्पताल मझोली पहुंचा, प्राथिमक उपचार के बाद उसकी पत्नी को मेडिकल कॉलेज रेफ र कर दिया गया है।