मझौली में नहाने गए युवक की बनी जल समाधि : 25 किमी दूर नहर में बह रहे लाश को ग्रामीणों ने पकड़ा
हरगढ़ फैक्ट्री में करता था काम, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है मृतक


जबलपुर, यशभारत। नहर में अपने साथियों के साथ नहाने आया एक युवक तेज बहाव में बह गया। जिसका शव 25 किलोमीटर दूर मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटा अभाना में पुलिया के पास ग्रामीणों ने पकड़ कर बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय मृतक का नाम हरेंद्र कुमार जाटव पिता रामप्रसाद जाटव निवासी पारस कॉलोनी सासनी जिला हाथरस उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो हरगढ़ की फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। गत दिवस वह अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया हुआ था जब वह नहर में नहा रहा था इसी दौरान तेज बहाव में बह गया उसके साथ में द्वारा इस घटना की सूचना ग्रामीणों को दी गई जिसकी तलाश प्रारंभ की गई । आज सुबह उक्त युवक की लाश घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटा अभाना गांव से बरामद की गई। बरगी नहर में जब लाश को बहते हुए देखा तो गांव में सनसनी फैल गई और कुछ ही देर में मौके पर काफ ी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने नहर में बह रही लाश को पकडऩे के लिए बांस बल्ली का सहारा लेकर उसे रोका गया। बाद में लाश को नहर से बाहर निकाल कर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के उपरांत मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी है।