मझगवा में सड़क दुर्घटना, 1 की मौत 3 घायल

जबलपुर यश भारत
जिले के मझगवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई वह तीन गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया उक्त दुर्घटना उस समय हुई जब हरगढ़ गांव के युवक बुधारी गांव से वापस अपने घर लौट रहे थे/
इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हरगढ निवासी 25 वर्षीय सुभाष कोल पिता रामलाल कोल राहुल एवं राकेश एवं उनका एक अन्य साथी एक बाइक में यह सभी चारों लोग सवार होकर बुधारी गांव गए हुए थे जहां से गत शाम बाइक में सवार होकर अपने घर आ रहे थे यह सभी यूं ही दरबारी मोहल्ला बंजर के पास पहुंचे ही थे कि इनकी बाइक अचानक असंतुलित हो गई जिससे यह चारों छिटक कर दूर जा गिरे इस दुर्घटना में चारों को गंभीर रूप से चोटें आई दुर्घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को उपचार के लिए पहले सिहोरा अस्पताल भेजा जहां पर उपचार के दौरान सुभाष कोल की मौत हो गई वही राहुल एवं राकेश को गंभीर रूप से चोट आने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उनको जबलपुर रेफर कर दिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत
गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहतरा ग्राम में पांडे ढाबा के पास एक 55 वर्षीय वृद्ध को किसी अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया दुर्घटना में वृद्ध के सिर एवं शरीर के अंगों में गंभीर रूप से चोट आने के कारण मौके पर यादें रक्तस्राव हो गया और उसकी मौत हो गई इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिलते हैं वह मौके पर पहुंची और प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक 55 वर्षीय अज्ञात विक्षिप्त काफी दिनों से इस क्षेत्र में घूम रहा था आज सुबह उसका शव मोहतरा ग्राम के पास लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है/