मझगवां में 2 किसानों की उड़द की फसल लेकर दलाल ने लगाई 7 लाख 50 हजार की चपत
- कार्रवाई करने पर पुलिस को दी शिकायत करने की धमकी

जबलपुर यश भारत | मझगवां में 2 किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है |यहां एक दलाल ने पहले तो 2 किसानों को झांसे में लेकर उनकी उड़द की फसल खरीदी और बाद में पैसे देने से मुकर गया जब किसानों ने पैसे लेने के लिए दबाव बनाया तो दलाल किसान ने दो टूक कह दिया कि उसकी जेब में रखे हुए पैसे चोरी हो गए हैं जिसके बाद पीड़ित किसानों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की इतना ही नहीं जब पुलिस ने दलाल को थाने बुलवाया तो उसने उल्टा पुलिस पर ही कार्रवाई करने का दबाव बनाने लगा पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है |
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रमखिरिया का रहने वाला गोकुल साहू के खिलाफ चिकली के किसान पुरुषोत्तम कुमार ने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 80 कुंटल 40 किलो उड़द की फसल बेचने के लिए दलाल को दी थी फसल बेचने के बाद तय समय में पैसे देने की बात हुई थी लेकिन दलाल उसका करीब 5 लाख देने से मुकर गया तो वहीं दूसरी ओर मनोदर निवासी रविंद्र पांडे मैं दलाल के खिलाफ शिकायत करते हैं बताया कि उसकी 40 कुंटल उड़द की फसल कीमत 2 लाख 50 हजार डकार कर दलाल गोकुल साहू पैसे देने से साफ साफ मुकर गया है जिसके चलते स्थिति यह है क्यों उसको खाने तक के लाले पड़े हैं|
– साहब 5 लाख रुपए हो गए चोरी
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब दलाल गोकुल साहू को थाने बुलाया तो उसने घड़ियाली आंसू बहाते हुए कह दिया के साहब जेब में रखे हुए 5 लाख रुपए चोरी हो गए हैं अब ऐसी हालत में मैं वह पैसे आकर कहां से दे दे उसकी कुछ जमीन है जिसे बेचकर वह पैसा देगा|
– दलाल के नाम पर नहीं है जमीन
पुलिस ने जब मामले में जांच की तो पाया गया कि दलाल गोकुल साहू के नाम पर जमीन का एक भी टुकड़ा नहीं है जब पुलिस दलाल से कहा तो वह मामले में समझौता करने से बचते हुए उल्टा पुलिस को ही कार्रवाई करने की धमकी देने लगा जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है जिसकी कार्रवाई जारी है|