मझगवां में दो छात्रों का अपहरण : 9वीं और 10वीं के दोनों किशोर लापता, परिजनों ने कहा- बहला कर किसी गैंग ने किया अगवा
क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर, यशभारत। मझगंवा में नवमीं और दसवीं के दो किशोरों के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दोनों आपस में दोस्त है और शाम को बिना बताए घर से निकले जो रात होने तक घर नहीं पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने किशोरों के दोस्तों, रिश्तेदारों और आसपास पता किया। लेकिन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद थकहार कर दोनों किशोरों के परिजनों ने थाने में रपट लिखाई। परिजनों ने आशंका जताई है कि दोनों को किसी अज्ञात बदमाश ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रकरण दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस ने क्षेत्र में आसपास के सभी प्रमुख मार्ग, बस स्टेंड आदि पर कड़ी निगाह रख रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मनीराम बहोबिया पिता नोने लाल महोबिया एवं पंचम मेहरा ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके दोनों बालक उम्र 16 वर्ष कल शाम को साथ में घूम रहे थे। लेकिन उसके बाद घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि उनके मासूम किशोर घर से बिना बताए कहीं गए हों। उनका किसी ने अपहरण किया है। पुलिस ने टीम गठित कर, किशोरों को दस्तयाब करने प्रयासरत है।