मझगवां में एक युवक की दर्दनाक मौत : एक ही बाइक में सवार होकर जा रहे थे चारों युवक, 3 घायल

जबलपुर, यश भारत। मझगवां थाना अंतर्गत सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया । यह दुर्घटना उस समय हुई जब हरगढ़ गांव के युवक बुधारी गांव से एक ही बाइक में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हरगढ़ निवासी 25 वर्षीय सुभाष कोल पिता रामलाल कोल, राहुल एवं राकेश एवं उनका एक अन्य साथी एक बाइक में यह सभी चारों लोग सवार होकर बुधारी गांव गए हुए थे , जहां से बाइक में सवार होकर अपने घर आ रहे थे। यह सभी दरबारी मोहल्ला बंजर के पास पहुंचे ही थे कि इनकी बाइक अचानक असंतुलित हो गई । जिससे यह चारों छिटक कर दूर जा गिरे। इस दुर्घटना में चारों को गंभीर रूप से चोटें आई दुर्घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को उपचार के लिए पहले सिहोरा अस्पताल भेजा जहां पर उपचार के दौरान सुभाष कोल की मौत हो गई । वहीं राहुल एवं राकेश को गंभीर रूप से चोट आने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उनको जबलपुर रेफ र कर दिया । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।