मझगवां में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला : मौत
माईंस में काम करने जा रहा था युवक, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। मझगवां के गिदुरहा में बाइक सवार मजदूर को सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद राहगीरों की मदद से जख्मी हालत में पीडि़त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार पवन काछी 40 वर्ष निवासी ग्राम गिदुरहा ने सूचना दी कि भाई राजेश काछी 34 वर्ष बाइक से पाठक माईंस में काम करने जा रहा था, गिदुरहा सोसायटी मेन रोड पर पहुंचा ही था, उसी समय अज्ञात वाहन के चालक ने तेज रफ्तार से वाहन ड्राइव करते हुए उसके चचेरे भाई राजेश काछी की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे राजेश गिर पड़ा, सूचना मिलने पर वह पहुंचा तथा बहोश पड़े भाई राजेश को प्राथमिक उपचार केंन्द्र मझगवॉ लेकर पहुंचा जहॉ डाक्टर ने चेक कर राजेश काछी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया गया।