जबलपुरमध्य प्रदेश
मजाक करने पर सिविक सेंटर चौपाटी में चले चाकू : चायनीज दुकान कर्मी ने दनादन वार युवक को कि या घायल

जबलपुर, यशभारत। ओमती थाना अंतर्गत सिविक सेंटर चौपाटी में एक युवक को मजाक करना उस वक्त भारी पड़ गया जब चायनीज दुकान कर्मी ने चाकू से दनादन वार कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय किशोर निवासी घमापुर ने बताया कि वह सिविक सेंटर चैपाटी में पाव भाजी दुकान में काम करता है । वह दुकान में था और उसी दौरान अपने दोस्त से मजाक कर रहा था तभी चायनीज की दुकान में काम करने वाला विक्कू उर्फ विकाश शर्मा उसके साथ गाली गलौज करने लगा। उसने गालियां देने से मना किया तो सब्जी काटने वाले चाकू से हमलाकर लहूलुहान कर दिया।