मजदूर ने दोस्तों के साथ मिलकर भवन मालिक को घोंप दिया चाकू

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल में भवन का निर्माण कर रहे एक युवक को उसी के यहां मजदूरी कर रहे बदमाश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दरमियानी रात गालीगलौच कर, चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकातय पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार जहीर खान उम्र 22 वर्ष निवासी बाबाटोला ने पुलिस को बताया कि उसके मकान का निर्माण चल रहा है तथा उसी मकान के पास किराये से रहता है उकसे मकान निमाज़्ण में सूरज चौधरी का छोटा भाई लेवर का काम करता है । देररात लगभग 2-30 बजे निर्माणाधीन मकान में सूरज का छोटा भाई अपने दोस्त अभिषेक एवं एक अन्य व्यक्ति कुछ कर रहे थे , उसने पूछा कि इतनी रात में क्या कर रहे हो इसी बात पर तीनों उसके साथ गाली गलौज करते हुये उसके घर के अंदर घुस आये और चाकू से हमलाकर दिया। वह चिल्लाया तो उसकी मां रेशमा एवं पड़ोसी आये तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।