दमोहl जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलखेड़ी में 2 अक्टूबर की रात मछली पार्टी के दौरान हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया।
जानकारी के अनुसार, लोकसिंह लोधी के खेत की टपरिया में आयोजित पार्टी में अमित आदिवासी और राजू उर्फ अमरसिंह आदिवासी के बीच गाली-गलौज हो गया। इसी दौरान मानसिंह उर्फ भानसिंह लोधी ने जातिगत शब्दों से अपमानित करते हुए राकेश आदिवासी के साथ मिलकर मृतक राजू के दोनों हाथ पकड़ लिए। तभी अमित आदिवासी ने लोहे की कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे राजू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की रिपोर्ट पर थाना पटेरा में अपराध क्रमांक 267/25 धारा 296, 103(1), 3(5) बीएनएस एवं एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हटा श्री प्रशांत सिंह सुमन के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सरोज ठाकुर एवं थाना स्टाफ की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र कुछ घंटों में ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आज 3 अक्टूबर को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
Back to top button