मकान खाली करवाया तो किरायेदारों ने की मारपीट : पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश मे

जबलपुर यश भारत । जबलपुर में एक युवती और उसके पति के साथ किरायेदारों ने जमकर मारपीट की गई, मारपीट की वजह थी कि पीड़ित युवती ने अपने घर में रहने वाली किरायेदार को समय पर बिजली बिल ना देने और मकान में तोड़फोड़ करने के चलते खाली करवा दिया था जिसकी दुश्मनी निभाते हुए चार युवक और दो युवतियों ने मिलकर मकान मालिक के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट करते हुए दोनों को धमकाया भी जिसकी शिकायत पीड़ित युवती रांझी थाना पुलिस से की ,पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित युवती मनीषा ने बताया कि वह राँझी थाना के झंडा चौक के पास रहती है, युवती के माता-पिता नहीं है, वह अपने पति के साथ रह रही है। युवती का घर काफी बड़ा है इसलिए उसने कुछ लोगों को किराए पर दे रखा था। पड़ोस में ही रहने वाले मोनू और उसके भाइयों को मनीषा ने 4 माह पहले मकान किराए पर दिया था, पर 2 माह तक जब मोनू ने बिजली का बिल नहीं दिया और घर में तोड़फोड़ भी कर दी जिसके चलते मनीषा ने मकान खाली करवा लिया, यही बात आरोपियों को नागवार गुजरी। सोमवार की रात को तकरीबन 4 लड़के दीवाल कूदकर घर में घुसे और फिर गेट खोलकर दो अन्य युवतियों को भी बुला लिया और सभी ने मिलकर मनीषा और उसके पति गणेश के साथ जमकर मारपीट की।