जबलपुरमध्य प्रदेश
मकर संक्रांति पर्व पर इनको मिली मायूसी : केसली जनपद पंचायत के सचिव रोजगार सहायक कर्मियों को नहीं मिला वेतन

सागर, केसली l जनपद पंचायत केसली में इस वार मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जनवरी माह की 17 तारीख होने जा रही है फिर भी सचिव रोजगार सहायक कर्मियों का वेतन जमा नहीं किया जिससे कर्मचारियों के चेहरों पर पर्व को लेकर चेहरों पर कोई खुशी दिखाई नहीं दे रही है महंगाई के इस दौर में वेतन भोगी कर्मचारी घर छोड़कर किराये के मकान में रहते हैं और परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारी पूर्णं करने के लिए ऋण लेकर पूर्ति करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है फिर केसली जनपद के जिम्मेदार अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान नहीं आखिर क्यों ?
इनका कहना है –
केसली जनपद के सचिव रोजगार सहायक कर्मियों का वेतन जमा क्यों नहीं किया गया है वेतन संबंधित समस्या हेतु समाधान करवाता हूं l
विवेक केवी जिला पंचायत सीईओ सागर ।