मंदिर में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार : कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
सिवनी यश भारत-जिले मुख्यालय की आधुनिक कालोनी के हनुमान मंदिर में हुई चोरी के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 24 व 25 जुलाई की दरमियानी रात को हनुमान मंदिर में चोरी हुई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो आरोपित संजय वार्ड का रहने वाला फैजान फज्जू उर्फ अन्ना पुत्र सुल्तान खान निकला।
पूछताछ में उसने बताया कि मंदिर से पीतल के कलश और घंटी को चोरी कर मंदिर के पास ही झाड़ियों में छिपाकर रख दिया था। वह एक अन्य मंदिर में चोरी का प्रयास कर रहा था लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।
वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज में वह दिखा था। उसी के आधार पर फैजान पकड़ा गया। उसके विरुद्ध एक और आपराधिक मामला दर्ज है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया की मंदिर में चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे अन्य चोरियों के ख़िलासे होने की उम्मीद है।