मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आकर्षक विद्युत सजावट : डी.आर.एम. करेगे ध्वजारोहण

जबलपुर यशभारत/
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सहित जबलपुर, स्टेशन में विद्युत की आकर्षक सजावट की गयी है. 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल कार्यालय में डी.आर.एम. विवेक शील द्वारा प्रातः 08.00 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा. इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक का उद्बोधन एवं राष्ट्र भक्ति से जुड़े संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे. इसी तरह स्काउट एंड गाइड डेन कार्यलय में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता द्वारा तथा जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए अधिकारियो एवं कर्मचारियों से अनुरोध किया है.
इसी तरह जबलपुर स्टेशन पर भी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन द्वारा प्रातः 07.30 ध्वजारोहण किया जायेगा. इस अवसर पर स्टेशन के सभी रेलवे स्टाफ से उपस्थिति की अपील स्टेशन डायरेक्टर म्रत्युन्जय कुमार ने की है.