ग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश
मंडला पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सामूहिक विवाह, निकाह कार्यक्रम में हुए शामिल : 1.27 लाडली बहनो को सिंगल क्लिक से राशि की ट्रांसफर

मंडला यशभारतl जिले के ग्राम टिकरवारा में मुख्यमंत्री मोहन यादव का आगमन हुआ कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सामुहिक विवाह निकाह कार्यक्रम में शामिल होकर वर वधु को आर्शीवाद दियाl कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सिंगल किल्क से लाडली बहना योजना कि 23 वीं किस्त के एक करोड़ सत्ताईस लाख हितग्राहियों को 1552,32 लाख कि राशि लडाली बहनों के खातों में ट्रांसफर की, साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं लाडली बहनों को 5682 हजार हितग्राहियों गैस सिलेंडर कि राशि के साथ विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कियाl
पी एच ई मंत्री समपतिया उईके के ग्रह में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री उईके क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते सहित विधायक सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित हैl