जबलपुरमध्य प्रदेश

मंडला चुनावी समीकरण 2024 : लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के वोट बैंक में गौड़वाना पार्टी लगाएगी सेंध!

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मंडला, यश भारत lलोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है और पहले फेस के नामांकन की अंतिम तिथि भी 27 मार्च खत्म हो चुकी है। अब ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ जनता के बीच जमीनी मुद्दों को लेकर उतर गई है।

 

बात अगर भाजपा,कांग्रेस और गौड़वाना गणतंत्र पार्टी की करें तो मंडला लोकसभा क्षेत्र में यही तीन पार्टियां विशेष रहती है जिनके बीच मुकाबला कड़ा तो होता ही है साथ ही वोट बैंक में नफा नुकसान आदिवासी वोटर अपने मतों का अधिकार कर करते है। भाजपा ने फग्गनसिंह कुलस्ते तो कांग्रेस ने ओमकारसिंह मरकाम को मंडला लोकसभा सीट के लिए मैदान में उतारा है तो वही गौड़वाना गणतंत्र पार्टी ने महेश बट्टी को अपना मंडला प्रत्याशी घोषित किया है। मंडला चूंकि मध्यप्रदेश की आदिवासी लोकसभा सीट है जिसमें किसी भी पार्टी के लिए जीत हार का अंतर आदिवासी वोटर तय करते हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि आदिवासी वोटर किस पार्टी की तरफ अपना रुख करते हैं।

 

बात अगर लोकसभा क्षेत्र मंडला की करें तो इसमें 8 विधानसभा शामिल हैं जिनमें मंडला, निवास, बिछिया, डिंडोरी, शहपुरा, गोटेगांव, केवलारी शामिल हैं जिसमें से 5 विधानसभा में कांग्रेस का कब्जा है। ऐसे में भाजपा के लीजिए यहाँ कांग्रेस से मुकाबला कड़ा माना जा रहा है। वही अगर बात कांग्रेस की करें तो उनके वोट बैंक में अच्छी खासी सेंधमारी गौड़वाना पार्टी करती है जिससे फायदा भाजपा को होता है। अब इससे निपटने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आदिवासी समाज के पास जाने की बात कर रहे है ताकि आदिवासी वर्ग का वोट बैंक कांग्रेस के पास ही बना रहे।भाजपा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि वे हमेशा से चुनाव लड़ते आ रहे है और आज भी लड़ रहे है उन्हें इस मामले में अच्छी प्रैक्टिस है। वही कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम का कहना है कि क्षेत्र की जनता पूरी तरह से आशीर्वाद देने के लिए तैयार हैl

 

और हम सफल होंगे,लोकसभा के 2612 पोलिंग बूथ में हमारे कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं,हम लोग जनादेश प्राप्त करने का प्रयास कर रहे है। समाज के सभी लोग मुझ पर कृपा करते है,में तो कहता हूं में नेता नही समाज का बेटा हु इसी लिए सभी लोग हमारे साथ है।वही गौड़वाना गणतंत्र पार्टी में मंडला लोकसभा प्रत्याशी महेश बट्टी ने कहा कि विगत कई वर्षों से मंडला लोकसभा क्षेत्र का विकास नही हुआ है इसी को मुद्दा बनाकर हम चुनाव लड़ रहे है।

Related Articles

Back to top button