मंडला lमध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में मंडला जिले की बेटी ने सफलता हासिल की है। निवास के बिसोरा गांव की मोना मिश्रा का चयन उप पुलिस अधीक्षक पद पर हुआ है। उन्होंने प्रदेश स्तर पर 9वीं रैंक प्राप्त की है।मोना के पिता अनिल मिश्रा सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनकी मां मंजुलता मिश्रा जनपद सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। मोना ने 10वीं तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर से की। इसके बाद हायर सेकेंडरी की शिक्षा निवास के सरकारी स्कूल से पूरी की।
मोना ने होम साइंस कॉलेज जबलपुर से की पढ़ाई
उन्होंने होम साइंस कॉलेज जबलपुर से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। गणित में पोस्ट ग्रेजुएट मोना वर्तमान में इंदौर में हैं। चयन की खबर मिलते ही परिवार ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई।मोना की इस सफलता से गांव का नाम रोशन हुआ है। उनकी उपलब्धि से क्षेत्र के युवाओं को नई प्रेरणा मिली है। एक सामान्य परिवार से आने वाली मोना ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।
Back to top button