जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी बाणसागर नहर परियोजना : टूट गई नहर छह मकान हुए क्षतिग्रस्त
रीवा | जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रमगढ़वा ग्राम पंचायत में देर रात मिनी बाणसागर मेन कैनाल की नहर टूट गई, जिसके कारण छः कच्चे मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए वहीं दो मकान ऐसे हैं जो क्षतिग्रस्त हुए हैं, रमगढ़वा गाम पंचायत में रात को मैन कैनाल की नहर टूट गईl
जिसके कारण तीन घर गिर गए और दो घरों में क्षतिग्रस्त हो गए हैं, बताया जा रहा है कि जिनके घर गिरे हैं वह घर बसोर परिवार के लोगो के है. इस पूरे हादसे में तकरीबन एक दर्जन से अधिक पालतू जानवरों की मौत हुई है, बताया यह भी जा रहा है कि किसानों के खेतों में फसल थी जो पूरी तरह से नष्ट हो गई है, फिलहाल जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल साथ ही एडीएम एवम अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और समीक्षा की जा रही है.