भोलेनाथ की शोभायात्रा में युवक का चाकू से गाल काटा

जबलपुर, यशभारत। थाना गोहलपुर में महाशिवरात्री पर निकल रही भोलेनाथ की शोभायात्रा के दौरान डासं करते हुए धक्का लग जाने से गुस्साए आरोपी ने चाकू से युवक के ऊपर वार कर गाल काट दिया और मौके से फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार अनुज जायसवाल 18 वर्ष निवासी नर्मदानगर ने पुलिस को बताया कि वह शांतिनगर रोड पर डोसे का ठेला लगाता है। दरमियानी रात वह गोहलपुर चौराहे से शंकरजी की शोभा यात्रा में जा रहा था। तभी शोभायात्रा अमखेरा रोड दुर्गा मंदिर के सामने बस्ती नम्बर 2 में पहुंची वह अपने दोस्त अमन पाण्डे, शनि कनोजिया के साथ डंास कर रहा था , वहीं प्रिंस परिहार भी डांस कर रहा था । इस दौरान डंास करते समय प्रिंस परिहार को धक्का लग गया । इसी बात पर प्रिंस परिहार गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो प्रिंस परिहार ने चाकू से गाल में हमलाकर दिया। उसके साथियों ने बीच बचाव किया तो प्रिंस अहिरवार जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।