जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

भोपाल :हबीबगंज नाका से आरआरएल तिराहा तक करीब 1 महीने रहेगी रोड बंद :गर्डर लॉचिग, ट्रैफिक डायवर्सन 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

भोपाल , यश भारत l मेट्रो रेल परियोजना के तहत हबीबगंज नाका पर गर्डर लॉचिग( आर.ओ. वी.) का कार्य किया जाना है, आम जन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्य के दौरान हबीबगंज नाका से आरआरएल तिराहा तक रोड बंद कर यातायात का डायवर्सन किया जाना आवश्यक है ।

 

जिसकी सूचना निर्माण कम्पनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई है । सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से उक्त निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 29.03.2024 से 28.04.2024 तक यातायात डायवर्सन प्लान निम्नानुसार रहेगा।

. हबीबगंज नाका से आऱआरएल तिराहा तक मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा ।

• आईएसबीटी से होशंगाबाद रोड की ओर जाने वाले वाहन आईएसबीटी , सांची बूथ केन्द्र , कस्तुरबा हॉस्पीटल, डीआरएम ऑफिस , शक्ति नगर चौराहा , बीएसएनएल तिराहा , आरआरएल तिराहा से होकर होशंगाबाद रोड़ की ओर जा सकेंगे ।

• इसी प्रकार होशंगाबाद रोड से आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहन आरआरएल तिराहा, बीएसएनएल तिराहा, शक्ति नगर चौराहा , डीआरएम ऑफिस , कस्तुरबा हॉस्पीटल , सांची बूथ केन्द्र होकर आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे।

आम जनता से अनुरोध है, कि यातायात के नियमो का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था वनाये रखने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन नंबर -0755-2677340,2443850 पर सम्पर्क करें ।

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button