भोपाल से मायके के लिए निकली महिला की कुंडम में मिली लाश: मामला संदिग्ध ;पुलिस जांच जारी

जबलपुर यश भारत |भोपाल में पति के साथ रहकर करीब 10 वर्षों से मजदूरी कर रही महिला की कुंडम कॉलेज के पास खेत में संदिग्ध लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया |महिला भोपाल से अपने मायके ग्राम सलैया के लिए निकली थी लेकिन घर नहीं पहुंच सकी| पुलिस को शक है की महिला के साथ कुछ अनहोनी हुई है |जिसके बाद पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है| वहीं ;इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है|
कुंडम पुलिस ने मामले जानकारी देते हुए बताया कि मूलत:डबरा कला के रहने वाली सोमवती भाई पति फेरन सिंह 49 वर्ष अपने पति के साथ भोपाल में रहकर करीब 10 वर्षों से मजदूरी करती थी जिसकी कुंडम में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है|
– 15 जनवरी को निकली थी भोपाल से
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवती बाई 15 जनवरी 20 22 को अपने पति से यह कहकर निकली थी की उसके मायके ग्राम सलैया में उसकी मां की तबीयत खराब है जिसे देखकर वह जल्द ही भोपाल लौट आएगी जिसके बाद पति ने उसे भोपाल से अकेले मायके भेज दिया था|
– रिश्तेदार के यहां थी दिन भर
पुलिस ने बताया कि पीड़ित पति ने जब पत्नी के मायके फोन लगाया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी अभी तक मायके नहीं पहुंची है जब मामले की पतासाजी की तो ज्ञात हुआ कि उसकी पत्नी कुंडम मैं एक रिश्तेदार के यहां दिनभर थी लेकिन बाद में वहां से कहां गई किसी को कुछ पता नहीं जिसके बाद पीड़ित ने कुंडम थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी|
– आसपास के लोगों ने दी सूचना
पुलिस ने बताया कि आज सुबह आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी के कुंडम कॉलेज के पास खेत में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा हुआ है यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम करते हुए मामला जांच में लिया है|
– नहीं है चोट के निशान
पुलिस ने बताया कि महिला का शव संदिग्ध अवस्था में खेत से बरामद किया गया है महिला खेत क्यों गई और वहां किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई किसी को ज्ञात नहीं है जिसके बाद पुलिस कुछ शक है की मृतिका का के साथ कुछ गलत हुआ है जिसके बाद पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करते हुए सबको पीएम हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा गया है अब पीएम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले से पर्दा उठेगा|