भोपाल में हुई घटना के बाद जबलपुर में अलर्ट रहा स्वास्थ्य महकमा, एल्गिन के एसएनसीयू पहुंचे आरजेडी, मेडिकल के डीन ने देखा पीड़ियाट्रिक वार्ड

जबलपुर। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हुई घटना के बाद जबलपुर में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर दिखा। सुबह करीब 10.30 बजे क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर संभाग डॉ. संजय मिश्रा रानी दुर्गावती (एल्गिन) अस्पताल पहुंचे, यहां पर सबसे पहले उन्होंने एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तकनीकी अमले को तलब कर विद्युत व आॅक्सीजन सहित मशीनरी के मेंटेनेस संबंधी जानकारी ली। साथ ही प्रबंधन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की तकनीकी संबंधी कमी को नजर अंदाज न किया जाए। इसके बाद डॉ. मिश्रा विक्टोरिया अस्पताल के बच्चा वार्ड में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार पीडियाट्रिक वार्ड का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने विभाग के एचओडी के साथ दौरा कर व्यवस्थाएं देखी व निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या सामने है तो उसे तत्काल दूर करवाने की व्यवस्था की जाए। तकनीकी अमले से प्रतिदिन अधिकारी अपडेट लें ताकि दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके।